Pune Bus Fire: महाराष्ट्र के पुणे में एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में टेंपो सवार चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। चारों लोग व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के कर्मचारी थे। इस टेंपो में कंपनी के कुल 12 कर्मचारी सवार थे। टेंपो जलकर राख हो गया है।
Pune Bus Fire: 10 यात्री बुरी तरह से घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंजेवाड़ी फेज-1 में ड्राइवर के पैरों के नीचे अचानक आग लग गई। तभी ड्राइवर और आगे का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया। हालांकि, पीछे का दरवाजा नहीं खुलने से चार लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि 10 यात्री बुरी तरह से घायल हैं। यह घटना आज यानी 19 मार्च की सुबह 8 बजे की है।
Pune Bus Fire: हादसे के बाद मचा हड़कंप
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः- Dihuli Murder Case : 24 दलितों की हत्या करने वाले दोषियों को मिली फांसी
कर्मचारियों को लेकर ऑफिस जा रहा टेंपो ट्रैवलर
हिंजवडी के डिप्टी कमिश्नर विशाल गायकवाड़ का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर एक कंपनी का था और कर्मचारियों को लेकर ऑफिस जा रहा था। आईटी पार्क के पास टेंपो ट्रैवलर में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी की गति धीमी कर दी। कुछ यात्रियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि 4 लोग बस में ही रह गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।