रांची: जमीन के नाम पर चतरा जिले के दो लोगों से 16 लाख, 15 हजार रुपये का ठगी करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी आयुष कुमार और मनीष कुमार ने बीआईटी मेसरा निवासी मितला मुंडा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार दोनों से मितला मुंडा ने कांके के रूडिया मौजा के खाता संख्या 37 ,प्लॉट नंबर 36- 38 का जमीन खरीदने के लिए 8 लाख, पांच हजार और 8 लाख, 10 हजार रुपये बैंक ट्रांसफर के माध्यम से लिया। जमीन संबंधी सभी बातचीत चौधरी पेट्रोल पंप के निकट छड़ सीमेंट दुकान में हुई थी।
ये भी पढ़ें..अहमदाबाद: ढोलका शहर में सीवेज लाइन की सफाई के दौरान दो…
पीड़ित ने बताया कि मितला मुंडा ने इस जमीन का विक्रेता के रूप में हम लोगों से सौदा किया। हालांकि बाद में सीओ ऑफिस कांके से पूछताछ के बाद हम लोगों को पता चला कि जमीन के कागजात में फर्जीवाड़ा होने के वजह से वर्तमान डीड होल्डर के नाम पर दाखिल खारिज नहीं हुआ और जमीन का लगान रसीद भी नहीं कट रहा है। मौजूदा स्थिति में जमीन बिक्री योग्य नहीं है।
दोनों ने आरोप लगाया है कि मितला मुंडा का जमीन पर कोई अधिकार नहीं होते हुए भी हम लोगों के साथ जमीन को बेचा और जालसाजी कर लाखों रुपये की ठगी की है। इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)