Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीरः सेना के एक और जवान ने खुद को गोली मारकर की...

जम्मू-कश्मीरः सेना के एक और जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

कुपवाड़ाः जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कुपवाड़ा जिले के द्रंग्यारी चौकीबल शिविर के अंदर तैनात सेना के एक जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जवान की पहचान हवलदार शिंदे संदीप अर्जुन के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कुपवाड़ा के द्रंग्यारी चौकीबल पोस्ट में तैनात हवलदार अर्जुन ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

ये भी पढ़ें..देश में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मिले मरीज, 202 लोगों की मौत

गोली की आवाज सुनकर शिविर में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने जवान को जमीन पर खून से लथपथ पाया। जवानों ने उसे तुरंत उठाया और उसे श्रीनगर के सैन्य अस्पताल पहुंचाया। जहां पर जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने 38 वर्षीय सेना के जवान द्वारा आत्महत्या करने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। उन्हांेने कहा कि पोस्टमार्टम करने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को बटालियन को सौंप दिया गया है।

इससे पहले राजौरी के पलमा में तैनात सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जबकि 23 सितंबर को कश्मीर के कुपवाड़ा जिला में ही सेना के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।सेना की राष्ट्रीय राइफल में तैनात लोकिंदर सिंह ठाकुर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों जवान मौत को गले लगा रहे हैं। ये जांच का विषय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें