शादी की छठी सालगिरह पर कुणाल खेमू ने दी पत्नी सोहा को बधाई

0
55

मुबंईः बॉलीवुड के फेमस और क्यूट कपल में से एक कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी की आज छठी सालगिरह हैं। इस खास मौके पर कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए खास अंदाज में अपनी अभिनेत्री पत्नी सोहा अली खान को बधाई दी हैं।

कुणाल और सोहा की लव स्टोरी भी बिल्कुल फिल्मी लव स्टोरी की तरह हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में आई उमेश शुक्ला निर्देशित कॉमेडी फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई। दोनों इस फिल्म में लीड रोल में थे। फिल्म के सेट पर हुई दोनों की मुलाकात काफी फॉर्मल रही। फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और इसके साथ ही दोनों के रास्ते भी अलग हो गए। लेकिन किस्मत ने इन्हें दोबारा मिलवाया और उसी साल सोहा और कुणाल एक और फिल्म ‘99’ में नजर आये। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा कुणाल के तरफ आकर्षित होने लगी और उन्हें अपना दिल दे बैंठी। लेकिन यह प्यार अभी एक तरफा था। फिल्म ‘99’ की शूटिंग शुरू हुई और इस दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कुणाल भी सोहा को चाहने लगे।

यह भी पढ़ें-रिपब्लिक डे पर फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘उरी-द सर्जिकल…

दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद परिवार की सहमति से 25 जनवरी 2015 को शादी कर ली। सोहा और कुणाल की एक बेटी इनाया है। सोहा काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन कुणाल अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। सोहा और कुणाल दोनों एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।