मुबंईः बाॅलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक बार फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर इस फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-‘उरी’ ने एक बार फिर से थियेटर्स में वापसी की है।
#URI BACK IN CINEMAS… #UriTheSurgicalStrike – which won hearts and emerged the audience as well as #BO-favourite in 2019 – is back in cinemas tomorrow [#RepublicDay]. #HowsTheJosh #Uri pic.twitter.com/2mEh31dShw
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2021
उन्होंने ट्वीट किया फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, जिसने 2019 में दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की, रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम के अलावा परेश रावल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हरी भी अहम भूमिका में थे। फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल, यामी गौतम ने पल्लवी शर्मा, परेश रावल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गोविंद भारद्वाज, मोहित रैना ने मेजर करन कश्यप और कीर्ति कुल्हरी ने सीरत कौर (वायु सेना अधिकारी) का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से प्रधानमंत्री ने किया संवाद, कहा-आपका काम…
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म साल 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना कैम्प पर हुए आतंकी हमले पर आधारित थी, जिसमे 19 जवान शहीद हो गए थे। हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कार्रवाई की थी। 11 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और साथ ही फिल्म का डायलॉग ‘हाउज द जोश’ आज भी हर किसी की जुबान पर हैं। रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशन आदित्य धर ने किया है।