मुंबईः ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और अभिनेता सैफ अली खान लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक अगस्त 2022 को रिलीज होगी। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म में अब अभिनेत्री कृति सेनन और सनी सिंह की एंट्री हो गई है।
Welcoming @kritisanon and @mesunnysingh to the #Adipurush family.#Prabhas #SaifAliKhan #BhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @RETROPHILES1 #TSeries pic.twitter.com/Abqu51IAbz
— Om Raut (@omraut) March 12, 2021
इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी। ओम राउत ने ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा करते हुए कृति सेनन और सनी सिंह का ‘आदिपुरुष’ परिवार में स्वागत किया हैं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी। फिल्म में प्रभास राम और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ेंःफिल्म ‘पगलेट’ से म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू करेंगे अरिजीत…
इस फिल्म को 3डी में हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर प्रोड्यूस करेंगे।