Home अन्य क्राइम मामा की हैवानियत! तीन वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

मामा की हैवानियत! तीन वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

ग्वालियरः ग्वालियर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। ग्वालियर थाना क्षेत्र में एक रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए तीन साल की मासूम बच्ची को दुष्कर्म का शिकार बनाया। वह बच्ची को मंदिर घुमाने की कहकर एक खंडहर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मामा के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उरई में गल्ला व्यवसायी की 30 वर्षीय पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ गत 28 फरवरी को अपने मायके उपनगर ग्वालियर के काशी नरेश की गली में आई थी। गुरुवार को महाशिवरात्रि पर घर में सभी का उपवास था। दोपहर करीब 12 बजे महिला की बुआ का लड़का उमेश उर्फ भूरा शर्मा पुत्र महेन्द्र कुमार शर्मा निवासी पीएचई कॉलोनी उसके घर आया और तीन साल की छोटी बेटी को कोटेश्वर मंदिर ले जाने का कहकर अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद मासूम की मां को याद आया कि उसकी बेटी ने सुबह से कुछ नहीं खाया है। वह उसे तलाशते हुए निकली। तभी किसी ने बताया कि भूरा, बच्ची को घर से कुछ दूरी पर एक खंडहर की तरफ जाता दिखा है।

यह भी पढ़ेंः-इस दिन ओप्पो लॉन्च कर सकता है अपना पहला फोल्डेबल फोन, ये हो सकते हैं फीचर्स

बच्ची को तलाशते हुए मां खंडहर में पहुंची तो वहां बच्ची की रोने की आवाज आई और भूरा उसके साथ हैवानियत करता दिखा। महिला को देखकर आरोपित वहां से भाग निकला। मां ने तत्काल बच्ची को गोद में उठाया और अपने घर आई। फिर अपने सगे भाई और बुआ के साथ ग्वालियर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और बच्ची को अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया। बच्ची के अंगों पर कई घाव मिले हैं और वह घटना के बाद से लगातार रोए जा रही है और पुरुषों को देखकर डर रही है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित भूरा को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version