हरियाणा राजनीति

केंद्रीय राज्यमंत्री बोले- मोदी-मनोहर के नेतृत्व में गांवों का हो रहा है चंहुमुखी विकास

5faridabad_2_830

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि 2014 से पहले पंचायत चुनावों में जीतकर आए सरपंचों को ग्रांट के लिए नेताओं के चक्कर काटने पड़ते थे और अपने लोगों को ही पैसा मिलता था परन्तु अब ऐसा नहीं है, मोदी ने क़ानून बनाकर पहली बार यह तय कर दिया कि देश की तमाम पंचायतों को आबादी के अनुसार तय ग्रांट सीधी ग्राम पंचायत के खाते में पहुंचेगी।

साल 2014 के बाद मोदी-मनोहर के नेतृत्व में सही मायनों में गांव का विकास हुआ है। वे सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर भारतीय जनता पार्टी फऱीदाबाद द्वारा पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित जिला परिषद, ब्लॉक समिति और सरपंचों के अभिनन्दन समारोह में उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रहे थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल और आर एन सिंह ने पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्यों और सरपंच व पंचों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया और जीत की बधाई दी । इस अवसर पर फऱीदाबाद के कई गांवों के नव निर्वाचित सरपंचों व सदस्यों ख़लील, सलाउद्दीन, अयूब, सरोज, आज़ाद, अवतार आदि ने भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति में आस्था जताते हुए भाजपा ज्वांइन की।

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उनको पटका पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलवाई । केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी नव निर्वाचित सरपंचों, ब्लॉक समिति के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्पष्ट आदेश थे कि गांव का हर व्यक्ति बिना दबाव में आए आज़ादी से अपना मत डाल सके और मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश भर में चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुआ और लोगों ने बिना बाहरी दबाव में आये अपने मत का प्रयोग कर छोटी और महत्वपूर्ण सरकार चुनी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)