Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़kondagaon: डीएम ने ली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी, दिए निर्देश

kondagaon: डीएम ने ली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी, दिए निर्देश

कोण्डागांव (kondagaon): कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा शुक्रवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली और निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया।

उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी के माध्यम से इलाज कराने वाले लोगों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।

एनीमिया की जांच व इलाज 

उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए प्रत्येक व्यक्ति की सिकल सेल एवं एनीमिया की जांच करने तथा पीड़ितों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कायाकल्प अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को उच्चीकृत करने को कहा। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भावस्था की प्रथम पहचान से लेकर प्रसव तक माताओं को शत-प्रतिशत सहयोग एवं सलाह देने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! Jharkhand से Ayodhya के लिए चलाई जाएंगी ट्रेनें, ये है प्रस्तावित रूट

जननी सुरक्षा योजना का माताओं का दें लाभ 

सभी महिलाओं के खून की जांच के साथ-साथ बच्चों को दी जाने वाली कृमि नाशक दवा, आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोलियों की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी। कलेक्टर ने बच्चों के टीकाकरण, एनआरसी में बच्चों की उचित देखभाल, जननी सुरक्षा योजना के तहत माताओं को लाभ दिलाने के निर्देश दिये तथा कायाकल्प पुरस्कार से चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. टीआर कुँवर, सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, सभी बीएमओ एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें