Home बंगाल कोलकाता बनेगा अभेद्य किला: आखिरी चरण में दो हजार क्यूआरटी की होगी...

कोलकाता बनेगा अभेद्य किला: आखिरी चरण में दो हजार क्यूआरटी की होगी विशेष तैनाती

Kolkata-Lok-Sabha-elections

kolkata : देश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून शनिवार को मतदान होना है। इस चरण में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें कोलकाता की दो सीटें भी शामिल हैं। उस दिन कोलकाता को किले में तब्दील कर दिया जाएगा।

CAPF की 246 कंपनियां तैनात की जाएंगी

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, “कोलकाता-दक्षिण और कोलकाता-उत्तर निर्वाचन क्षेत्रों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 246 कंपनियां तैनात की जाएंगी।” इसके अलावा, कोलकाता में सशस्त्र पुलिस इकाइयों सहित कोलकाता पुलिस के 11,500 जवान शनिवार को तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें-देश में 4 जून के बाद बहुत बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा… बंगाल में जमकर बरसे PM मोदी

शहर में कुल 599 त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए जाएंगे। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की योजना के अनुसार, 1 जून को मतदान वाले सभी नौ लोकसभा क्षेत्रों में लगभग दो हजार क्यूआरटी तैनात किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की 1,020 कंपनियां पहले से मौजूद हैं।

क्यूआरटी की तैनाती पर विशेष जोर

योजना के अनुसार, सातवें चरण में मतदान ड्यूटी के लिए 978 कंपनियों को तैनात किया जाएगा, जबकि बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा। इस अंतिम चरण में चुनाव आयोग मतदान केंद्रों से दूर के क्षेत्रों में चुनाव संबंधी हिंसा को रोकने के लिए क्यूआरटी की तैनाती पर विशेष जोर दे रहा है। पश्चिम बंगाल की जिन लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा, उनमें कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जादवपुर, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, बशीरहाट, बारासात और दमदम शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version