Home उत्तर प्रदेश Raebareli: खेलते-खेलते कार में लॉक हुए दो बच्चे, प्रचंड गर्मी में...

Raebareli: खेलते-खेलते कार में लॉक हुए दो बच्चे, प्रचंड गर्मी में दम घुटने से दोनों की हुई मौत

two-children-locked-in-car-while-playing
children locked in car while playing

Raebareli : मामाला रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र का है जहां खड़ी कार के अंदर दो मासूम खेल रहे थे। अचानक कार का दरवाजा लॉक हो गया। और दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने बिना पुलिस को कोई जानकारी दिए हुए दोनों मासूमों के शवों को दफना दिया। वहीं जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की।

मृत अवस्था में कार में मिले दोनों मासूम 

बता दें, डीह कस्बे के कजियाना मोहल्ले में रहने वाले राशिद की बहन चांदनी अपने बेटे अब्दुल्लाह के साथ मायके आई थी। मंगलवार शाम के समय चांदनी का बेटा अब्दुल्लाह और उसके भाई का छह साल का बेटा खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों मासूम घर के पीछे खड़ी सफारी कार का दरवाजा खोलकर उसमें बैठ गये। जिसके बाद काफी देर तक परिजनों को बच्चे नजर नहीं आए तो वह लोग इधर उधर ढूंढने लगे।

जिसके बाद देर रात परिजनों ने देखा कि, घर के पीछे खड़ी सफारी के अंदर लाइट जल रही है। परिजन वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वहां सफारी के भीतर अब्दुल्लाह मृत अवस्था में पड़ा था, जबकि कौनैन बेहोशी की हालत में था। परिजन कौनैन को लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना आनन-फानन दोनों शवों को दफना दिया।

यह भी पढ़ेंः-UP: सशस्त्र बल के सात जवान धतूरे की पत्तियां खाने से बेहोश, लोकसभा चुनाव में लगी थी ड्यूटी

जानकारी देते हुए डीह थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले में किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की गई है लेकिन, सुबह मीडिया के जरिये जानकारी प्राप्त हुई है जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version