Home जम्मू कश्मीर Jammu and Kashmir: अमित शाह के खिलाफ उतरी बीएसपी, निकाला रोष मार्च

Jammu and Kashmir: अमित शाह के खिलाफ उतरी बीएसपी, निकाला रोष मार्च

bsp-came-out-against-amit-shah-in-jammu-and-kashmir

Jammu and Kashmir: Bahujan Samaj Party कठुआ इकाई ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बयान के खिलाफ रोष मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया और इस संबंध में DC कठुआ को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा ​​की अध्यक्षता में BSP कठुआ इकाई के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ कॉलेज रोड पर रोष मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।

Jammu and Kashmir: निकाला शांतिपूर्ण रोष मार्च

इसके बाद उन्होंने इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन भी सौंपा। हाथों में तख्तियां लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जैसे नारे लगाते हुए रोष मार्च निकाला। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा ​​ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर आज पूरे देश में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ सदन में दिए गए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर कठुआ में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ शांतिपूर्ण रोष मार्च निकाला गया है।

यह भी पढ़ेंः-Soham Shah ने बताया, ‘तुम्बाड 2’ पर तेजी से चल रहा काम,जानें कब होगी रिलीज

देश भर में चल रहा विरोध प्रदर्शन

उन्होंने मांग की कि जिस प्रकार से गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे देश के संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी की है जो कि निंदनीय है, अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उन्हें गृह मंत्रालय से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है, चुनाव के दिनों में तो वह बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर वोट मांगते नजर आते हैं लेकिन बाद में जीतने के बाद बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हैं जिसे बहुजन समाज पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश से माफी नहीं मांगते हैं तो देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version