कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर घर में दफनाया शव, दो साल बाद ऐसे खुला राज

44

कोलकाताः एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर उसके शव को घर में ही दफन कर दिया और सामान्य जीवन जीने लगा। लेकिन दो साल बाद इस हत्याकांड का राज खुलने पर लोग सन्न रह गए। फिलहाल पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत के बाद मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना बर्दवान के पीरतला केनाल पार इलाके की है। मंगलवार सुबह पुलिस ने दो साल से फरार युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शेख नयन अली के तौर पर हुई है। उसका बड़ा भाई किस्मत अली दूसरे राज्य में रहता है। बताया गया है कि नयन और किस्मत की मां शुकराना बीवी नयन के साथ ही रह रही थीं। वह अमूमन भ्रमण करने के लिए दूसरे राज्यों में जाया करती थीं।

हत्या कर घर में ही किया दफन

बताया गया कि 2019 की 10 जनवरी से वह अचानक लापता हो गई। बड़े बेटे ने हर जगह खोज खबर ली लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इस पर 22 जनवरी 2019 को मां की गुमशुदगी संबंधी रिपोर्ट लिखा दी थी। बाद में जानकारी मिली कि नयन ने ही मां की हत्या कर अपने घर में ही दफना दिया था और उसी घर में अपनी पत्नी के साथ सामान्य जीवन गुजार रहा था।

बताया गया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी से लड़ाई हुई थीए जिसके बाद सोमवार को उसकी पत्नी ने मां की हत्या का खुलासा कर दिया। इसके बाद मंगलवार सुबह बड़े भाई किस्मत ने छोटे भाई से पूछताछ की और पड़ोसियों के पास बैठाकर सारी जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की। तब जाकर नयन ने मां की हत्या की बात स्वीकार कर ली।

गला दबाकर की थी मां की हत्या

उसने बताया है कि उसकी मां घूमना-फिरना पसंद करती थी जो उसे पसंद नहीं था। वह बार-बार मां को मना करता था लेकिन वह मानती नहीं थीं। इस पर उसने मां के सिर पर वार उसका गला दबाकर हत्या कर दी और घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर मां को दफन कर दिया था। इसके बाद किस्मत ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मंगलवार को नयन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसके घर की खुदाई कर शव बरामद करने की प्रक्रिया में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)