Home प्रदेश Kolkata doctor rape-murder case: अब सीनियर डॉक्टर ने दी बड़ी चेतावनी, अगर...

Kolkata doctor rape-murder case: अब सीनियर डॉक्टर ने दी बड़ी चेतावनी, अगर जूनियर पर हुए एक्शन तो…

kolkata-doctor-rape-murder-case-now-senior-doctor

Kolkata doctor rape-murder case, कोलकाताः पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो वे भी हड़ताल पर चले जाएंगे। गुरुवार को कोलकाता में स्वास्थ्य भवन के सामने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10 डॉक्टर संगठनों के सदस्यों ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में हड़ताल की जाएगी।

सीनियर डॉक्टरों ने सरकार से की अपील

जूनियर डॉक्टर मंगलवार से ही स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठे हैं। उनके समर्थन में वरिष्ठ डॉक्टर भी आ गए हैं। मेडिकल सर्विस सेंटर के राज्य सचिव बिप्लब चंद ने कहा कि हम वरिष्ठ डॉक्टर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार से अपील है कि वह हमें ऐसा कुछ करने के लिए मजबूर न करे जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़े। बिप्लब चंद ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी भ्रष्टाचार है, जिसे रोकने की जरूरत है।

जूनियर डॉक्टरों की मांगों को बताया जायज

डॉक्टरों के संयुक्त मंच के सदस्य सुशांत चौधरी ने जूनियर डॉक्टरों की मांगों को सही ठहराते हुए कहा कि जूनियर डॉक्टरों की मांगें पूरी तरह से जायज हैं। इन मांगों को मानने के लिए सरकार की ओर से इच्छाशक्ति होनी चाहिए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्य संजीव बनर्जी ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है और उनकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व को लेकर सीएम साय ने की बैठक, दिए ये निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था अल्टीमेटम

मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जा रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया था, लेकिन डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना है कि अगर उनकी पांच सूत्री मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version