Home अन्य Ayushman Bharat Yojana: 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को अब...

Ayushman Bharat Yojana: 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को अब मिलेगा ‘मुफ्त इलाज’

ayushman-bharat-pm-jan-arogya-yojana

Ayushman Bharat Yojana: मोदी 3.0 कैबिनेट ने गुरुवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए। इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (AB-PMJAY) का लाभ देने का ऐलान किया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद दी।

गरीब-अमीर सबको मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ

वैसे तो मोदी सरकार की ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ कई लोगों को मिल रहा है। लेकिन हाल ही की गई केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार Ayushman Yojana के लिए आयु सीमा को समाप्त कर दिया गया है। अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुगुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जाएगा। यानि 70 साल या उससे ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे वो अमीर हो या गरीब इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

उन्हें प्रति परिवार 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इसके अलावा, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का टॉप-अप मिलेगा। उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कवर साझा नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः- ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व को लेकर सीएम साय ने की बैठक, दिए ये निर्देश

2017 हुई थी Ayushman Bharat Yojana की शुरुआत

बता दें कि मोदी सरकार ने इस योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत साल 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत की थी। इस योजना के तहत देशभर के नामित सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 10 दिन पहले और बाद में चिकित्सा खर्च का भुगतान करने का भी प्रावधान है। हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने इस योजना को लागू करने से मना कर दिया है और वहां राज्य सरकार अपनी खुद की योजना चला रही है।

आयुष्मान योजना के विस्तार को मिली मंजूरी

गौरतलब है कि भारत में वृद्ध नागरिकों के लिए उनकी बीमारी का बोझ और उनके स्वास्थ्य के प्रबंधन की बढ़ती लागत के बारे में लगातार चिंता बनी हुई थी। लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के विस्तार को मंजूरी दे दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version