अनुष्का को पसंद आई कोहली की नई दोस्त, तस्वीर पर किया प्यारा सा कमेंट

0
90

कानपुरः विराट-अनुष्का एक ऐसा पावर कपल है जो हमेशा सुर्खियों में रहता है। फिर चाहे दोनों का सोशल मीडिया पर एक दूसरे के बारे में बोलना, पोस्ट पर कमेंट करना, रिएक्शन देना हो। इस बार विराट कोहली इंस्टा परअपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टा पर एक प्यारी सी बिल्ली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।

ये भी पढ़ें..Happy Birthday: अभिनेता रजा मुराद ने खलनायक के रुप में बाॅलीवुड में बनायी अलग पहचान

अनुष्का ने किया प्यारा सा कमेंट

यह फोटो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान की है। इस तस्वीर में बिल्ली कोहली की गोद में बैठी हुई है। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ कैप्शन दिया, ‘प्रैक्टिस से एक कूल बिल्ली की ओर से हेलो।

‘पति कोहली की इस पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने प्यार सा कॉमेंट किया, ‘हेली बिल्ली।’ कोहली ने इस पर जवाब दिया, ‘दिल्ली का लौंडा और मुंबई की बिल्ली। वहीं विराट कोहली को क्रिकेट ग्राउंड पर बिल्ली संग मस्ती करते देखना फैंस के लिए ट्रीट है। कम ही होता है जब विराट का मस्ती भरा फन साइड या कहे बिहाइंड द सीन जेस्चर लोगों को देखने को मिलता है।

कानपुर टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट

बता दें कि ‘कोहली ने हाल ही में टी20 प्रारूप की टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली के लिए हालांकि कप्तानी की विदाई बहुत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई और पहले ही चरण में बाहर हो गई। इसके अलावा कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि कानपुर टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। वो मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)