खेल

केकेआर के कप्तान को लगी 24 लाख की चपत, दूसरी बार की ये हरकत

नई दिल्लीः कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नितीश राणा पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित, राणा पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा इम्पैक्ट प्ले सहित प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्य पर छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच की बात करें तो इस मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता ने चेन्नई का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का इंतजार और बढ़ा दिया है। अब क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत फिर अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले चार ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन, वेंकटेश अय्यर 9 रन और जेसन रॉय 12 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को मोईन अली ने रिंकू सिंह को डायरेक्ट हिट देकर रन आउट कर तोड़ा। रिंकू ने 54 रन की शानदार पारी खेली। अंत में नीतीश ने नाबाद 57 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए। यह भी पढ़ेंः-HRTC की रात्रि बस सेवा नहीं होगी बंद, डिप्टी सीएम के आश्वासन पर यूनियन ने लिया फैसला पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए और वह नाबाद रहे। वहीं, डेवोन कॉन्वे ने भी 30 रन का योगदान दिया। इनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 20 रन, गायकवाड़ ने 17 रन और अजिंक्य रहाणे ने 16 रन बनाए। कोलकाता के लिए सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके जबकि वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)