Home देश आजादी का अमृत महोत्सवः पतंगों से गुलजार हुआ बाजार, कैप और चूड़ियों...

आजादी का अमृत महोत्सवः पतंगों से गुलजार हुआ बाजार, कैप और चूड़ियों की भी धूम

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी वासियों के जरिए पतंग उड़ाने की पुरानी परंपरा रही है। इस बार दिल्ली वासियों में पतंगबाजी को लेकर खास जोश नजर आ रहा है, क्योंकि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव जो मना रहा है। मौका खास होने की वजह से पुरानी दिल्ली स्थित लाल कुआं बाजार में लगनी वाली पतंगों की अस्थाई दुकानों कुछ ज्यादा ही गुलजार दिखाई दे रही हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए यहां पर इस बार तरह-तरह की पतंगों के साथ-साथ तिरंगा झंडा, कैप, टीशर्ट, बच्चों के तिरंगे कपड़े, महिलाओं के लिए तिरंगी चूड़ियां और साज श्रृंगार के सामानों की भी रौनक छाई हुई है। हालांकि शुरू में बाजार में इतनी भीड़ नहीं थी लेकिन स्वतंत्रता दिवस में अब महज एक-दो दिन का वक्त बचने की वजह से बाजार में तेजी आ गई है।

लाल कुआं बाजार में सैकड़ों की तादाद में दुकानें लगाई गई हैं। यहां तरह-तरह की पतंगें और मांझा समेत पतंगबाजी के सभी सामान उपलब्ध हैं। आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए इस बार बाजार में बैठे दुकानदारों को अच्छी आमदनी होने की आस है। कोरोना वायरस महामारी के वजह से पिछले 2 सालों में बाजार लगाने की अनुमति पुलिस ने नहीं दी थी। फिर भी कुछ दुकानें लगी थीं। यहां से लोगों ने खरीदारी की और स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी की परंपरा को कायम रखा था।

लाल कुआं पतंग बाजार से पतंग खरीदने के लिए दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां तक कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, साहिबाबाद आदि एनसीआर के शहरों से भी यहां पर लोग पतंग खरीदने के लिए आते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए इस बार तिरंगा झंडे की भी काफी बिक्री हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ लगाने के लिए लोगों के जरिए खरीदारी की जा रही है। पतंग बनाने वालों के जरिए इस बार तिरंगा पतंगे ज्यादा बनाई गई हैं और उन्हें बाजार में बेचा भी जा रहा है। खरीदारों के जरिए तिरंगा पतंगों की बड़ी तादाद में खरीदारी की जा रही है।

पुलिस के जरिए बाजार में चीन निर्मित मांझा की बिक्री को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के जरिए दुकानदारों से चीन में निर्मित मांझा नहीं बेचने और उन्हें अपनी दुकानों पर बेचने के लिए नहीं रखने की भी अपील की जा रही है। एक दुकानदार मुशर्रफ ने बताया कि अभी 15 अगस्त में दो दिन बाकी है, इसलिए अभी तक कम लोग बाजार में आए हैं लेकिन आज से बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार पतंगों और दूसरे सामानों की अच्छी बिक्री होगी।

एक अन्य दुकानदार असगर अली ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनके बिजनेस पर भी असर पड़ा है, लेकिन इस बार उन्हें उम्मीद है कि उनके सामान की अच्छी बिक्री होगी। उनका कहना है कि अन्य वस्तुओं की तरह पतंग के कारोबार में भी महंगाई का असर पड़ा है और कच्चा माल महंगा होने की वजह से पतंगें भी महंगी हुई हैं। इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि इस बार बाजार में अच्छी बिक्री होगी। एक अन्य दुकानदार शाने आलम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोगों के जरिए अपने घरों आदि को सजाने के लिए काफी तैयारी की जा रही है, जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version