नई दिल्लीः विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त, रविवार को सायं 4.30 बजे नई दिल्ली स्थित सेंट्रल पार्क से एक ‘मौन यात्रा’ निकाली जाएगी। इसकी सूचना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के मीडिया नियंत्रक अनुराग पुनेठा ने शनिवार को दी।
पुनेठा ने कहा कि उक्त यात्रा केजी मार्ग होते हुए नेशनल वार मेमोरियल पहुंचेगी। उसके ठीक बाद नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) परिसर में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक प्रदर्शनी प्रारम्भ होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व देश विभाजन के भुक्तभोगियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
पुनेठा ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की ओर से आयोजित इस पदयात्रा में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी के साथ समाज के विभिन्न हिस्सों के गणमान्य शामिल होंगे। पुनेठा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत के विभाजन को याद करने का उद्देश्य विश्व की उस भीषणतम त्रासदी से सबक लेना, नई पीढ़ी को अवगत कराना और देश को सचेत करना है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश ने हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)