हरिद्वार: मामला हरिद्वार का है जहां, गर्लफ्रैंड को प्रपोज (Prapose) करने गये युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दरअसल एक युवक ने अपने ही दोस्त की गर्लफ्रैंड को प्रपोज कर दिया जिससे नाराज होकर युवक ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, इस मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया और दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने छानबीन के दौरान हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया। बताया जा रहा है कि, हत्या में शामिल एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष ने दी मामले की जानकारी
पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि, मृतक की मां आयशा ने तहरीर देकर बताया था कि उसके बेटे को रहमतपुर निवासी दो युवकों ने दरगाह साबिर पाक के पैतियानी गेट सूरत वालों की खानकाह के पास बुलाकर उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें…यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार स्लीपर बस से टकराई, 5 जिंदा जले
पकड़े गए आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, कासिफ से पिछले दो सालों से उनकी दोस्त थी। रविवार की शाम को सुहैल और वह कलियर आकर कबूतरखाने के पास बैठे थे। इस दौरान कासिफ भी वहां पर आ गया। तीनों दोस्त बैठकर बातें कर रहे थे। कासिफ ने प्रपोज डे पर सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। इस बात को लेकर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया और दोनों एक-दूसरे को गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कासिफ घायल होकर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)