Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKisan Samman Nidhi 2024 : 17वीं किस्त जारी, किसानों में खुशी का...

Kisan Samman Nidhi 2024 : 17वीं किस्त जारी, किसानों में खुशी का माहौल

Surat : तीसरी बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की इस किस्त में किसानों को करीब 20 हजार करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है।

किसानों में खुशी का माहौल

पीएम मोदी द्वारा दी गई इस सौगात को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। किसान नेताओं ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है। सूरत के किसान नेता जयेश पटेल ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। किसान सम्मान निधि से देश के 9 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये का सीधा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें-Modi 3.0 Cabinet: कौन हैं पहली बार मंत्री बना ये धनकुबेर सांसद, जानें कहां से आता है अथाह पैसा?

वहीं सुशील नाम के किसान का कहना है कि सरकार बनते ही पीएम मोदी ने किसानों के हित में पहला फैसला लिया। इससे किसानों को आर्थिक तौर पर बड़ी राहत मिली है। मैं पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं पीएम मोदी को किसानों के हित में लिए गए फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं। करीब 9.3 करोड़ किसानों के लिए सम्मान निधि जारी करना गर्व की बात है।

साल में कितनी बार जारी होती है किस्त?

बता दें, किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है। केंद्र सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने किसानों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें