Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकिंग खान शाहरूख ने महानायक अमिताभ बच्चन के छुए पैर, वीडियो हुआ...

किंग खान शाहरूख ने महानायक अमिताभ बच्चन के छुए पैर, वीडियो हुआ वायरल

मुंबईः फिल्म ‘पठान’ कंट्रोवर्सी के बीच बॉलीवुड के किंग खान ने बीते दिन 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। इस दौरान शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अरिजीत सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।

उद्घाटन सामारोह के दौरान पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर शाहरुख ने जहां अपनी चुप्पी तोड़ी, तो वहीं इस समारोह से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर पहुंचते ही शाहरुख खान मंच पर बैठे अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी जगह पर खड़े होकर उन्हें गले लगा लेते हैं। इसके बाद शाहरुख जया बच्चन के भी पैर छूते हैं।

ये भी पढ़ें..Jammu Kashmir: राजौरी में सेना के संतरी ने की फायरिंग, दो…

इस दौरान शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं, जो जया बच्चन के पैर छूते हुए नजर आती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस इवेंट में भी रानी मुखर्जी, अरिजीत सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई सितारों ने खुलकर शाहरुख खान की तारीफ की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें