मुंबईः फिल्म ‘पठान’ कंट्रोवर्सी के बीच बॉलीवुड के किंग खान ने बीते दिन 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। इस दौरान शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अरिजीत सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।
The love he has for elders! ❤️
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 15, 2022
SRK greeting @SrBachchan and #JayaBachchan at #KIFF #KIFF2022 is truly heartwarming! 🙌🏻#ShahRukhKhan #SRK #AmitabhBachchan #SouravGanguly #Pathaan #BesharamRang pic.twitter.com/ExOmyzKBba
उद्घाटन सामारोह के दौरान पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर शाहरुख ने जहां अपनी चुप्पी तोड़ी, तो वहीं इस समारोह से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर पहुंचते ही शाहरुख खान मंच पर बैठे अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी जगह पर खड़े होकर उन्हें गले लगा लेते हैं। इसके बाद शाहरुख जया बच्चन के भी पैर छूते हैं।
ये भी पढ़ें..Jammu Kashmir: राजौरी में सेना के संतरी ने की फायरिंग, दो…
इस दौरान शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं, जो जया बच्चन के पैर छूते हुए नजर आती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस इवेंट में भी रानी मुखर्जी, अरिजीत सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई सितारों ने खुलकर शाहरुख खान की तारीफ की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)