प्रदेश दिल्ली क्राइम

प्रेमिका की इच्छाओं को पूरा करने के लिए बच्चे का कर लिया किडनैप, मांगी 40 लाख की फिरौती

kidnep

नई दिल्लीः अंजान पड़ोसियों से भी अपनापन कई बार घातक सिद्ध हो जाता है। बाहरी दिल्ली के रनहौला इलाके में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ। जब पड़ोस में रहने वाले आरोपित युवक ने बच्चे को खेलने के बहाने किडनैप किया और 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। यह सब आरोपित युवक ने अपनी प्रेमिका की चाहत में उसकी सारी मांगों को पूरा करने के लिए किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल परिवार को सौंप दिया है। आरोपित की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार की दोपहर रनहौला पुलिस को मोहन गार्डन में रहने वाले एक सात महीने के बच्चे के किडनैप होने की जानकारी मिली थी। आरोपित प्रियांशु नामक पड़ोसी था। जो बच्चे के घर आया जाया करता था। आरोपित ने परिवार वालों को फोन कर बच्चे को छोड़ने की एवज में चालीस लाख रुपये की रकम मांगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधांशु धामा और एसीपी ऑपरेशन और एसीपी नांगलोई की देखरेख में कई टीमों को आरोपित को पकड़ने और बच्चे को सकुशल परिवार को सौंपने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने बच्चे के परिवार से पूछताछ की। बच्चे की मां ने बताया कि पिछले दो महीने से दूसरी मंजिल पर प्रियाशुं परिवार के साथ रहता है। जबकि वह अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहती है।

आरोपित साढ़े 12 बजे घर से ले गया बच्चा

करीब 11.30 बजे प्रियाशुं घर आया। जिसने बच्चे के साथ बाहर खेलने की बात कही। लेकिन उस समय बच्चा सो रहा था। करीब एक घंटे बाद प्रियाशुं दोबारा आया। वह बच्चे को लेकर खेलने के बहाने ले गया। काफी देर तक वापिस नहीं आया। कुछ देर बाद प्रियाशुं ने फोन कर बताया कि बच्चा उसके पास है, 40 लाख रुपये का इंतजाम कर लो और पुलिस को नहीं बताना, नहीं तो बच्चे को वह नुकसान पहुंचा सकता है। बच्चे की मां ने अपने पति को फोन पर वारदात की जानकारी दी। उसका पति तुरंत घर पर आया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पता चला कि आरोपित ने अपने पिता को भी फोन पर मामले की पूरी जानकारी दी थी। पुलिस ने प्रियाशुं का फोन ट्रैसिंग पर लगाकर उसकी लोकेशन पता करने की कोशिश की। पहली लोकेशन उत्तम नगर टर्मिनल पर आई, जो कि करीब चार किलोमीटर की दूरी पर था। पता चला कि आरोपित ने वहीं से एक गाजियाबाद के लिए एप से टैक्सी भी बुक की थी। पुलिस की एक टीम गाजियाबाद पहुंची। जबकि दूसरी टीम ने आनंद विहार बस स्टैंड पर पूछताछ की। यहां पर पता चला कि आरोपित टैक्सी से वसूंधरा की तरफ जाता दिखाई दिया है।

टोकन मनी जमा करवा उसकी लोकेशन देखती रही पुलिस

डीसीपी ने बताया कि योजना के तहत आरोपित के दिये खाते में टोकन मनी डालने की भी योजना बनाई। जिससे वह फोन पर बातचीत भी करता रहे और उसकी लोकेशन भी ट्रेस होती रही। जिससे उसका पीछा करने में आसानी हो पाए। आरोपित के खाते में छोटी छोटी रकम देकर चालीस हजार रुपये जमा करवा दिये। इस बीच उसको जमा कराए गए रुपये के बारे में भी फोन पर जानकारी दी गई। बातचीत के बीच आरोपित का उत्तम नगर, कौशाम्बी, आनंद विहार, शाहजहां रोड, एरोसिटी और मेहरम नगर आदि में विभिन्न स्थानों तक पीछा किया गया। आरोपित की कार का पीछा करते हुए आखिरकार आरोपित को पंखा रोड उत्तम नगर की तरफ जाने वाले रास्ते के बीच दबोच लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया।

यह भी पढ़ेंः-यूट्यूब पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पर सख्त हुआ गूगल, हटाए गए 3 अरब विज्ञापन

प्रेमिका की लालची चाहत को पूरा करने के लिए वारदात की

पूछताछ के दौरान आरोपित प्रियाशुं ने बताया कि 2018 में उसने कानपुर से बीटेक में ग्रेजुएशन किया। आजकल वह नोएडा में किसी कंपनी से अप्रेंटिसशिप कर रहा था। उसकी कानपुर में एक प्रेमिका है। जिसकी वह किसी भी कीमत पर डिमांड पूरी करना चाहता था। अब वह उसके साथ ही रहना चाहता था। इसके लिए उसको काफी पैसा चाहिए था, लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं थी। उसने बच्चे को ही किडनैप करने की योजना बना डाली।