Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअपनी सभी फिल्मों को सफलता का श्रेय मानती हैं कियारा आडवाणी

अपनी सभी फिल्मों को सफलता का श्रेय मानती हैं कियारा आडवाणी

 

नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की गिनती सफल अभिनेत्रियों में होती है। वह अपनी बेहद खूबसूरत स्माइल और अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। कियारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2014 में फिल्म फुगली से की थी। हालांकि यह फिल्म कुछ खास चल नही पायी। लेकिन कियारा ने हिम्मत नही हारी और उन्हें फिल्म एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ से पहचान मिल ही गयी।

यह भी पढ़ें-विदाई से पहले चीन को ट्रंप का एक और झटका, सरकारी कंपनी को किया ब्लैकलिस्ट

इसके बाद कियारा आडवाणी की कई हिट फिल्में भी आयीं। जिनमें कबीर सिंह, लस्ट स्टोरीज और गुड न्यूज जैसी फिल्में शामिल हैं। कियारा के लिए उनकी कोई एक खास भूमिका उनके लिए गेमचेंजर साबित नहीं हुई है बल्कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी सभी फिल्मों को देती हैं। कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे लिए हर एक फिल्म मायने रखती है।

मेरी पहली फिल्म ने मुझे इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका दिया। लोग अधिकतर कबीर सिंह और लस्ट स्टोरीज का जिक्र करते हैं, लेकिन हर फिल्म का अपना एक महत्व है, जिसमें मेरी आने वाली फिल्में भी शामिल हैं इसलिए मैं सिर्फ किसी एक फिल्म को सारा श्रेय नहीं देना चाहती। मेरे लिए मेरा अब तक का पूरा सफर ही खास रहा है। आने वाले समय में अभिनेत्री कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘शेरशाह’ में भी दिखायीं देंगी। इसके अतिरिक्त वह फिल्म भूल भुलैया और जुग जुग जियो का भी हिस्सा हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें