प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः खिलाड़ियों को ODOP किट गिफ्ट करेगी योगी सरकार

  गोरखपुरः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के खिलाड़ियों को योगी सरकार गिफ्ट करेगी ओडीओपी किट। विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश भर के दो सौ से अधिक विश्वविद्यालयों के चार हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गिफ्ट किट के जरिए विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी यूपी के ओडीओपी की ब्रांडिंग में भी मददगार होंगे। गोरखपुर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के चार मेजबान शहरों में भी शामिल है। रोइंग प्रतियोगिता यहां रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक होगी। रोइंग प्रतिभागियों को गोरखपुर के ओडीओपी उत्पाद टेराकोटा की खूबियों से रूबरू कराया जाएगा। इन खिलाड़ियों द्वारा दिए गए उपहारों से टेराकोटा शिल्प की ख्याति पंजाब, महाराष्ट्र, केरल सहित देश के कई राज्यों तक पहुंचेगी। यह ब्रांडिंग योगी सरकार की महत्वाकांक्षी एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना के बाजार को और समृद्ध करने में सहायक होगी। यह भी पढ़ेंः-लाडली बहना योजना से बदलेगी गरीब बहनों की जिंदगी, बोले सीएम शिवराज मनोहारी रामगढ़ताल के मुरीद हो रहे हैं खिलाड़ी खेलो इंडिया रोइंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी गुरुवार सुबह तक गोरखपुर पहुंचे और दोपहर में वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे। साथ ही उन्होंने मनोरम रामगढ़ताल का नजारा भी देखा। वह भी विशाल सरोवर की सुंदरता का मुरीद हो गया। उन्होंने आपसी बातचीत में कहा, यहां खेलकर बहुत खुशी होगी। वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में क्षेत्रीय खेल पदाधिकारी आले हैदर भी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। उन्होंने अपनी टीम के बारे में पूछताछ की और पूछा कि कोई समस्या तो नहीं है। यदि आपको कोई समस्या हो तो बेझिझक मुझे बताएं। खिलाड़ियों ने कहा कि आप लोगों ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है कि किसी तरह की दिक्कत का सवाल ही नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)