Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशKhelo India: बॉक्सिंग के बाद जूडो में भी बेटियों का बोलबाला, जीता...

Khelo India: बॉक्सिंग के बाद जूडो में भी बेटियों का बोलबाला, जीता गोल्ड

 

भिवानीः बॉक्सिंग के साथ-साथ भिवानी की बेटियां अब जूडो में भी स्थापित हो रही हैं। इसकी शुरुआत बामला गांव की बेटी अंकिता ग्रेवाल ने की है। अंकिता ने खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।

लखनऊ में 23 मई से 3 जून तक इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया प्रतियोगिता हुई, जिसमें अंकिता ग्रेवाल ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमारी इस लाड़ली का भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। फूलों और नोटों की मालाओं से लदी थी सुनहरी बिटिया। स्वर्ण पदक विजेता जूडो पहलवान अंकिता ग्रेवाल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया। अंकिता ने कहा कि उन्हें हमेशा परिवार के सदस्यों और कोचों का समर्थन मिला। वह भविष्य में ऐसा स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करती रहेंगी। वहीं अंकिता के कोच संदीप तंवर ने कहा कि अंकिता काफी मेहनती हैं। वह 6-7 साल से नेशनल चैंपियन है। उन्हें उम्मीद नहीं है, उन्हें पूरा विश्वास है कि अंकिता ओलंपिक में भी पदक लाकर देश का नाम रोशन करेंगी।

यह भी पढ़ेंः-Thane: लिव-इन पार्टनर के हत्यारे को 16 जून तक पुलिस कस्टडी, खून भरी बाल्टियां बरामद

वहीं अंकिता के सम्मान में पहुंचे ग्रामीण व समाजसेवी सविता मान, आजाद ढांडा व देवराज मेहता ने कहा कि सभी को अपनी बेटियों पर भरोसा करना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। उन्होंने बेटी के सम्मान में स्थानीय नेताओं के नहीं आने पर नाराजगी जताई। साथ ही अंकिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश में आज जो माहौल है, यानी पहलवान बेटियों का आंदोलन चल रहा है, उसे देखते हुए कोई भी मां-बाप अपनी बेटी को खेलने से नहीं रोके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें