प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन खाटू श्याम बाबा का हुआ जलाभिषेक, भक्ति में सराबोर हुए भक्त

0
45

धमतरी: खाटू नरेश श्याम बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव के दूसरे दिन 19 जनवरी को बाबा के शीश का जल से अभिषेक हुआ। सुबह नौ से 12 बजे तक मंत्रोच्चार के साथ वृंदावन के पंडितों ने पूजा कराई। दोपहर ढाई बजे सुंदरकांड का पाठ हुआ। दोपहर तीन बजे भागवत कथा हुआ और रात आठ बजे भजन संध्या में भजन गायक श्याम परिवार धमतरी ने भजनों की प्रस्तुति दी। संकीर्तन भी हुआ। दोपहर तीन बजे भागवत कथा पुराण में श्रीकांत त्रिपाठी और उनकी पुत्री शीघ्रता त्रिपाठी ने परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन की कथा सुनाई।

उन्होंने बताया कि युद्ध में गुरु द्रोण के मारे जाने से क्रोधित होकर उनके पुत्र अश्वत्थामा ने क्रोधित होकर पांडवों को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र चलाया। ब्रह्मास्त्र लगने से अभिमन्यु की गर्भवती पत्नी उत्तरा के गर्भ से परीक्षित का जन्म हुआ। परीक्षित जब बड़े हुए नाती पोतों से भरा पूरा परिवार था एवं सुख वैभव से समृद्ध राज्य था। वह जब 60 वर्ष के थे, तो एक दिन वह क्रमिक मुनि से मिलने उनके आश्रम गए। उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन तप में लीन होने के कारण मुनि ने कोई उत्तर नहीं दिया। राजा परीक्षित स्वयं का अपमान मानकर निकट मृत पड़े सर्प को क्रमिक मुनि के गले में डाल कर चले गए। अपने पिता के गले में मृत सर्प को देख मुनि के पुत्र ने श्राप दे दिया कि जिस किसी ने भी मेरे पिता के गले में मृत सर्प डाला है, उसकी मृत्यु सात दिनों के अंदर सांप के डसने से हो जाएगी। ऐसा ज्ञात होने पर राजा परीक्षित ने विद्वानों को अपने दरबार में बुलाया और उनसे राय मांगी। उस समय विद्वानों ने उन्हें शुकदेव का नाम सुझाया और इस प्रकार शुकदेव का आगमन हुआ।

ये भी पढ़ें..यमुना को साफ करने के लिए मिला 1 हजार करोड़ का…

खाटू नरेश मंदिर को आकर्षक लाइट से सजाया गया है। मंदिर में श्रीकृष्ण, बलराम व राधा की झांकी सजाई गई। बच्चे भगवान के स्वरूप में दरबार सजाए। समाजजनों ने भगवान बने की बच्चों की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष नवल अग्रवाल, रामचरण अग्रवाल, नानू अग्रवाल, सुरेश गोयल, नवल अग्रवाल, नरेंद्र खंडेलवाल, अजय गोयल, बजरंग अग्रवाल, दीपक मित्तल, राजेश शर्मा, जिग्नेश ठक्कर, रितेश शर्मा, मनसुख अग्रवाल, सलज अग्रवाल, विजय कंछल, विमल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, घनश्याम गोयल, ममता अग्रवाल, रमा अग्रवाल, पायल गोयल, आशा खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, दीक्षित अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, नेहा गोयल, पायल अग्रवाल, सुशीला गोयल, कोमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)