Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाVinesh Phogat case की हो निष्पक्ष जांच, खाप पंचायतों ने डीसी को...

Vinesh Phogat case की हो निष्पक्ष जांच, खाप पंचायतों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

Vinesh Phogat case, जींद: सर्वखाप पंचायत के अंतर्गत आने वाली जिले भर की 24 खापों के चौधरियों ने मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मुलाकात की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाए। स्वर्ण पदक विजेता को मिलने वाली सभी सुविधाएं विनेश को दी जाएं। विनेश को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

सुविधा व सम्मान देने की मांग

खापों का कहना है कि विनेश फोगाट को साजिश के तहत बाहर किया गया। खापों ने यह भी मांग की कि विनेश को स्वर्ण पदक विजेता का सम्मान दिया जाए। सर्वखाप पंचायत के महासचिव गुरविंद्र सिंह संधू, ओमप्रकाश कंडेला, उमेद जागलान, समुंद्र सिंह फोर, दिलबाग कुंडू ने कहा कि प्रदेश सरकार विनेश को रजत पदक देने की घोषणा कर रही है, जो अपर्याप्त है, उसे स्वर्ण पदक वाली सुविधाएं और सम्मान मिलना चाहिए। खाप चौधरियों ने कहा कि खेल संघ में राजनीति हो रही है। जहां खेलों में कोई रूचि नहीं है, वहां गुजरात को 600 करोड़, उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ रुपये खेल बजट में दिए जा रहे हैं जबकि हरियाणा को मात्र 60 करोड़ रुपये का बजट मिला है। जहां सबसे ज्यादा मेडल आए हैं। खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Independence Day 2024: दिल में देशभक्ति का जज्बा जगा देंगे ये खास संदेश, आप भी दोस्तो को भेजे शुभकामनाएं

समाधान का मिला आश्वासन

वहीं खापों ने खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने का भी समाधान करने की मांग की। जिस पर डीसी ने दो-तीन दिन में समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन के मौके पर कालवा तपा प्रधान दिलबाग कुंडू, दाड़न खाप प्रधान सूरजभान घसो, नौगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर, जुलाना खाप प्रधान बसाऊ लाठर, रामकरण दलाल, कुलदीप ढांडा, दलेल सिहाग, धर्मपाल ने कहा कि विनेश फोगाट से बात कर उनसे समय लिया जाएगा और जल्द ही रोहतक में नांदल खाप चबूतरे पर समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तर भारत की खाप पंचायतें विनेश फौगाट को स्वर्ण पदक विजेता घोषित कर उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें