Home उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है सपा

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है सपा

Keshav Prasad Maurya

मुरादाबादः समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है । सपा एक डूबता हुआ जहाज है सपा का उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोई भविष्य नहीं हैं। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता की। केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर अपनी हत्या कराने वाले बयान पर साफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव हमेशा अहंकारी बयान देते हैं। सपा सुप्रीमो की आदत में हमेशा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना हैं। अखिलेश का काम जहर उगलना हैं। इसीलिए मैंने अपने बयान में कहा था कि वह मेरी हत्या करा सकते हैं। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अखिलेश यादव सैफई परिवार को पिछड़ा वर्ग मानते हैं। समाजवादी पार्टी सिर्फ बयानबाजी में ही हैं, जमीन पर कहीं नहीं हैं, उनके पास गुंडे-अपराधी हैं उनके पास जनता नहीं हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जो सीटें हम हार गए थे वह लोकसभा सीटें 2024 के लोकसभा चुनाव में निश्चित ही हम जीतेंगे। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहा हैं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा हैं इसलिए जब भी चुनाव होता है हमारी विजय होती हैं। निकाय चुनाव को लेकर न्यायालय का जो भी निर्णय आएगा वह सर्वमान्य होगा भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव के लिए तैयार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version