फिरोजाबादः नवरात्रों में सुहागनगरी में घर-घर माता रानी के व्रत रखे गए। कई परिवारों में कूट्टू का आटे की पकौड़ी और पूड़ी खाने से अलग अलग 3 मोहल्लों में 17 महिला पुरुष और बच्चे बीमार हो गए। परिजनों ने गुरुवार को इनको अस्पताल में भर्ती कराया है। वार्डों में इनका उपचार चल रहा है।
फिरोजाबाद के हिमायूंपुर, लक्ष्मीनगर, विहारी नगर आदि इलाकों में बुधवार की देर रात अचानक परिवारों में लोगों की तबीयत बिगड़ी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जब इनको लाया गया तो चिकित्सकों ने इनके खानपान के बारे में पूछा। परिवार के सदस्यों ने बताया कि कूट्टू के आटे की पूड़ी, पकौड़ी रात को व्रत को लेकर खाई थीं। इसके बाद उनको उल्टी और दस्त की शिकायत हुई और तत्काल अस्पताल लेकर आए हैं।चिकित्सकों के अनुसार, कूट्टू का आटा परिवारों में पहले से रखा हुआ था और कई दुकानों पर रखे पुराने आटे को खाने से ये हालत बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है।
फूड प्वाइजिंग के बाद भर्ती मरीजों को इमरजेंसी में उपचार दिया गया और इसके बाद उनको वार्डों में शिफ्ट किया है, जहां पर चिकित्सक लगातार उनकी देखभाल कर उपचार दे रहे हैं। फूड प्वाइजिंग से हिमायूंपुर की वन्दना 20 पुत्री रामकिशन, बबीता 25, आराधना 28, अंशिका 11 पुत्री जितेंद्र, रजनेश 35 पत्नी नीरज कुमार को भर्ती कराया। बिहारी नगर के उमेश कुमार 38 पुत्र नारायणदास, अनन्या 9 पुत्री जितेंद्र, सनिल 8 पुत्र जितेंद्र, शालिनी 11 पुत्री जितेंद्र, सौम्या 10 पुत्री उमेश कुमार, पूजा देवी 33 पत्नी उमेश कुमार, आजम 8 पुत्र उमेश कुमार को परिजन लाए। लक्ष्मी नगर के चिम्मनलाल 50 पुत्र कालीचरण, ममता 48 पत्नी चिम्मनलाल, पूजा 23 पुत्री चिम्मन लाल आदि की हालत बिगड़ी है जिनको उपचार को भर्ती कराया गया है।
इस सम्बंध में सीएमएस डॉ श्याम मोहन गुप्ता का कहना है कि कुटू का आटा खाने से करीब 16 लोगों की हालत बिगड़ी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह लोग सम्भवतः फूड पॉयजनिंग का शिकार हुये है। सभी को उपचार दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)