प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, बोलेः स्वामी प्रसाद की अनर्गल बयान के पीछे अखिलेश का हाथ

Deputy-chief-minister-Keshav-Prasad-Maurya

झांसीः एमएलसी स्नातक, शिक्षक एमएलसी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए झांसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के अनर्गल बयानबाजी के पीछे सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हाथ बताया। उपमुख्यमंत्री ने बेवजह बयानबाजी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को अंगारे की उपाधि दे डाली। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समझते हैं कि उनके दोनों हाथों में लड्डू है। लेकिन उनके हाथ में लड्डू है या फिर अंगार यह तो आने वाला समय ही बताएगा। उपमुख्यमंत्री ने एमएलसी स्नातक और शिक्षक एमएलसी के सभी पांच सीटों के उम्मीदवारों के जीतने का दावा करते हुए बागेश्वर धाम के सनातन संस्कृति के कार्य को भी स्वागत योग्य बताया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के जनहित कार्यों से आम जन का जुड़ाव बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा पहली बार शिक्षक एमएलसी और स्नातक के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हिस्सा ले रही है और वह जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ काम कर रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते पार्टी को जन समर्थन भी मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान दिये जाने पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी को पद्म विभूषण दिए जाने पर बयानबाजी कर रहे हैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 10 वर्ष तक राममनोहर लोहिया के समर्थन से सरकार रही है। उन्हें कोई भी सम्मान ये दिला सके क्या? भाजपा ने उन्हें जनसेवक के नाते यह सम्मान दिया है। इस मामले में अनर्गल बयानबाजी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे। इस दौरान भाजपा की प्रदेश मंत्री व चुनाव की बुंदेलखंड प्रभारी प्रियंका रावत, शिक्षक नेता अशोक राठौर, राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत समेत बाबूलाल तिवारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें..‘जिसने रामभक्तों पर चलवाई गोलियां उन्हें दिया गया सम्मान’, योगी के...

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मामले पर कहा कि बागेश्वर धाम पर चल रहा दिव्य दरबार स्वागत योग्य है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी रामराजा सरकार का भक्त हूं। मां पीतांबरा देवी का भक्त हूं, श्रीराम मंदिर निर्माण का सिपाही हूं लेकिन यह मेरा स्वयं का मामला है और भारत में प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी धर्म विशेष को अपनाने की स्वतंत्रता है। दबाव बनाने की स्वतंत्रता नहीं है। वित्तविहीन शिक्षक गुट के प्रत्याशी अशोक राठौर के भाजपा में शामिल होने से एक दिन पहले के वीडियो पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह बीती बात है। यह सब चुनाव में चलता रहता है। वहीं इस मामले पर अशोक राठौर ने कहा कि आज वह और उनके सहयोगी बाबूलाल तिवारी के साथ पूरी तरह से है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)