प्रदेश देश Featured

Onam bumper lottery: ऑटो ड्राइवर ने जीती 25 करोड़ की लाॅटरी, 500 रुपये में खरीदा था टिकट

नई दिल्लीः देने वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ के देता है, यह कहावत केरल के एक ऑटो ड्राइवर (auto driver) के ऊपर बिल्कुल फिट बैठती हैं। केरल के तिरुवंतपुरम के श्रीवरहम के अनूप ऑटो चलाते हैं और पिछले 22 सालों से लाॅटरी (lottery) का टिकट खरीद रहे हैं। हर बार की तरह उन्होंने लाॅटरी का टिकट खरीदा, पर उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि कभी वे जैकपाॅट जीत पाएंगे। लेकिन रविवार को आए लाॅटरी के रिजल्ट में अनूप का नाम आया और देखते ही देखते केरल में ऑटो चलाने वाले अनूप 25 करोड़ रुपये जीत गए।

बैंक से लोन के लिए किया था आवेदन -

आर्थिक तंगी से जूझ रहे अनूप मलेशिया जाकर खाना बनाने का काम करने की सोच रहे थे। वे पहले एक रेस्टोरेंट में शेफ रह चुके थे। इसके लिए उन्होंने बैंक से 3 लाख रुपये के लोन के लिए भी आवेदन किया था। शनिवार को बैंक से उनके पास लोन स्वीकृत हो जाने की सूचना आई और इसके अगले दिन रविवार को उनकी 25 करोड़ की लाॅटरी लग गई।

ये भी पढ़ें..गोवा में भक्तों ने भगवान से की अजीबो-गरीब प्रार्थना, दलबदलुओं के…

500 रुपये में खरीदा था टिकट -

अनूप पिछले 22 साल से लाॅटरी का टिकट खरीद रहे हैं। इससे पहले उन्हें लाॅटरी (lottery) में सौ रुपये से लेकर पांच हजार तक रुपये मिले थे। अनूप कहते हैं कि मुझे जीतने की आशा नहीं थी, इसलिए मैं टीवी पर लाॅटरी के नतीजे नहीं देखता था। मुझे फोन पर पता चला कि मैं जीत गया हूं तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने पत्नी को टिकट दिखाया, इसके बाद भी मुझे शंका थी तो मैंने लाॅटरी (lottery) बेचने वाली महिला को टिकट का फोटो भेजा। उसने बताया कि यह वही टिकट है, जिसके नंबर (टीजे-750605) पर जैकपाॅट लगा है।

मलेशिया जाने का विचार छोड़ा -

अनूप ऑटो चलाने से पहले एक रेस्टोरेंट मंे शेफ के तौर पर काम करते थे और इसी काम के लिए वे मलेशिया जाना चाहते थे, लेकिन लाॅटरी जीतने के बाद अब वे मलेशिया जाने का विचार छोड़ चुके हैं और उन्होंने बैंक को भी कर्ज के लिए मना कर दिया है।

पिछले साल भी ऑटो ड्राइवर ने जीती थी लाॅटरी -

25 करोड़ की राशि जीतने वाले अनूप ने ओणम बंपर लाॅटरी (Onam bumper lottery) का टिकट खरीदा था। पिछले साल भी एक ऑटो रिक्शा चालक जयपालन पी.आर. ने 12 करोड़ रुपये की लाॅटरी जीती थी। बता दें कि 25 करोड़ रुपये केरल के लाॅटरी के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा धनराशि है।

मिलेंगे 15.75 करोड़ रुपये -

अनूप ने लाॅटरी में 25 करोड़ रुपये जीते, लेकिन टैक्स कट जाने के बाद उसे 15.75 करोड़ रुपये पुरस्कार की राशि के तौर पर मिलेंगे। केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने परिवहन मंत्री एंटनी राजू और वट्टियूरकावु विधायक वीके प्रशांत के साथ लकी ड्रा निकाला था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…