Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़वैक्सीन को लेकर शुरू से राजनीति कर रही है प्रदेश की कांग्रेस...

वैक्सीन को लेकर शुरू से राजनीति कर रही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार : कौशिक

रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शनिवार की देर शाम को एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने सभी को कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त बूस्टर डोज (booster dose) की अनुमति दे दी है और छत्तीसगढ़ राज्य में अभी 20 लाख डोज ऐसी स्थिति में हैं, जिनका उपयोग नहीं किया गया तो वे बर्बाद हो जायेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार अभी सो रही है। जब यह वैक्सीन (vaccine) बर्बाद हो जायेगी तब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) जागेंगे और वैक्सीन की कमी का रोना रोते हुए कहेंगे कि छत्तीसगढ़ को वैक्सीन नहीं दे रहे, भेदभाव कर रहे हैं, केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं है, और भी जाने क्या क्या बोलेंगे।

ये भी पढ़ें..सांसद सिमरनजीत ने भगत सिंह को कहा ‘आतंकवादी’, गुस्‍से में पंजाब…

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार वैक्सिनेशन के मामले में शुरू से राजनीति करती रही है। आरम्भ में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने मुखिया की मंशा के मुताबिक वैक्सीन पर भ्रम फैला रहे थे। जिन्हें राज्य की जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए वैक्सिनेशन पर गंभीरता दिखानी चाहिए थी, वे अपना पहला दायित्व दरकिनार कर राजनीतिक एजेंडे पर चल रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी वैक्सीन पर खूब राजनीति की। केंद्र सरकार जब छत्तीसगढ़ की जनता के हित में मदद करती है तो कांग्रेस की राज्य सरकार अड़ंगेबाजी करती है और बाद में वह केंद्र पर मिथ्या आरोप लगाती है। गरीबों के आवास के मामले से लेकर वैक्सिनेशन तक हर मामले में राज्य सरकार की असफलता छत्तीसगढ़ की जनता का अहित कर रहा है। बूस्टर डोज के लिए जनता तक पहुंचने की जरूरत को सरकार समझ नहीं रही है। सरकारी स्वास्थ्य सेवा को गरीब जनता तक पहुंचाया जाना चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें