उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Kaushambi Encounter: सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को यूपी STF ने एनकाउंटर में मार गिराया

kaushambi-up-stf-encounter-gurfan लखनऊ: एसटीएफ (STF) लखनऊ ने मंगलवार सुबह सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मुठभेड़ (kaushambi encounter) में मार गिराया। एसटीएफ ने मारे गए आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक कार्बाइन समेत कई कारतूस बरामद किए। लखनऊ एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को सोमवार आधी रात सूचना मिली कि गुफरान अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से कौशांबी की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही एसटीएफ सक्रिय हो गई। मंझनपुर कोतवाली के समदा स्थित चीनी मील के पास ससुर खदेरी नदी के किनारे बाइक सवार गुफरान और उसके साथी को एसटीएफ ने घेर लिया। वहीं खुद को घिरा हुआ देख गुफरान ने एसटीएम पर फायरिंग शुरु कर दी। वहीं एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में गुफरान गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये भी पढ़ें..PM Modi MP Visit : पीएम मोदी आज भोपाल से देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

गुफरान पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अपराधी गुफरान पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे। वर्ष 2022 में गुफरान ने सुल्तानपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। गोली लगने से एक कर्मी भी घायल हो गया। इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। वहीं, गुफरान प्रतापगढ़ के चर्चित तनवीर हत्याकांड और तांत्रिक हत्याकांड में फरार चल रहा था। इन मुकदमों के अलावा गुफरान पर प्रतापगढ़ में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। प्रयागराज के आईजी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम रखा था। gufran

कार्बाइन के साथ 10 जिंदा कारतूस बरामद

मुठभेड़ (kaushambi encounter) की खबर पाकर एएसपी समर बहादुर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और एक कार्बाइन के साथ 10 जिंदा और सात खाली कारतूस बरामद किये हैं। एसटीएफ लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाही ने बताया कि गुफरान पर सवा लाख का इनाम था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। गुफरान के फरार साथी की तलाश की जा रही है। (रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)   (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)