Home फीचर्ड कैटरीना ने साझा की शादी की नईं तस्वीरें, बहनों के लिए लिखा...

कैटरीना ने साझा की शादी की नईं तस्वीरें, बहनों के लिए लिखा बेहद भावुक नोट

मुंबईः बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपनी शादी के बाद से हर दिन फैंस के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कैटरीना कैफ ने सोमवार को अपनी शादी की कुछ नईं अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में से कुछ में कैटरीना फूलों की चादर के बीच अपनी बहनों के साथ शादी के मंडप की ओर जाती हुई दिख रही हैं।

शादी की इस रस्म को दुल्हन के भाईयों द्वारा निभाया जाता है। लेकिन कैटरीना ने इस रस्म को अपनी बहनों के साथ पूरा किया है। इस दौरान कैटरीना और उनकी बहनें बेहद खुश नजर आ रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरें कैटरीना की अकेली की हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए कैटरीना ने लिखा-बड़ी होकर हम बहनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है। वे मेरी ताकत के पिलर हैं और हम एक-दूसरे को जमीन से जोड़े रखते हैं… ये प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे।’ सोशल मीडिया पर कैटरीना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-Kashi विश्वनाथ कॉरिडोरः PM मोदी बोले- महादेव की इच्छा के बगैर यहां कुछ नहीं होता, यहां सिर्फ डमरूवाले की सरकार

वहीं कैटरीना के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ सेलिब्रिटी भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कैटरीना कैफ के देवर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-ये पल वाकई आँखे नम कर देने वाला था! उल्लेखनीय है, सेलिब्रिटी कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को परिवार एवं करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस शाही शादी की अलग अलग रस्मों की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version