रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे

0
15
extra-coaches-in-trains

summer-special-train

रांची: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव भी बढ़ेगा। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है। यह ट्रेन (05761) कटिहार से रांची रूट पर चलाई जाएगी, जिसका संचालन प्रत्येक बृहस्पतिवार को होगा। ट्रेन कटिहार से दोपहर 2 बजे खुलेगी। यह ट्रेन बेगूसराय, जसीडीह, धनबाद, बोकारो, मुरी होते हुए सुबह 3.40 बजे Ranchi station पहुंचेगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने का फैसला लिया है। रेलवे रांची-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले मालदा डिविजन ने एक मई से छह जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सूची (List of Summer Special Trains) जारी की थी।

4 दिन निरस्त रहेगी हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस –

पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) के चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non-interlocking work) किया जायेगा। इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (Hatia-Jharsuguda-Hatia Express) 15 से 18 मई तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला (Jayanagar- Rourkela ) 14 और 17 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही आयेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (Rourkela-Jayanagar Express) 16 एवं 18 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया से प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें..जमीन के विवाद में दंपती को उतारा मौत के घाट, भाई पर गहराया शक

ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस (Pune-Hatia Express) 14 एवं 17 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (Surat-Malda Town Express) 15 मई को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से सूरत से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (Sambalpur-Jammu Tawi Express) 15, 16 व 18 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से संबलपुर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (Jammu Tawi-Sambalpur Express) 14 और 16 मई को अपने तय समय से 4 घंटे की देरी से जम्मूतवी से रवाना होगी।

रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस (Hatia-Purnia Court-Hatia Express) व ट्रेन संख्या 13304/13303 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi-Dhanbad Intercity Express) झालदा स्टेशन पर रूकेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)