Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKartik Aryan ने किया फिल्म 'भूल भुलैया-3' रिलीज डेट का खुलासा

Kartik Aryan ने किया फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ रिलीज डेट का खुलासा

Mumbai: अभिनेता Kartik Aryan की आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से उसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार से फैन्स का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस फिल्म के टीजर और रिलीज को लेकर एक्टर Kartik Aryan ने बड़ा अपडेट दिया है।

भूल भुलैया की रिलीज डेट का खुलासा 

बता दें, Kartik Aryan की फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। जिसके बाद से ही इस फिल्म के तीसरे पार्ट की डिमांड होने लगी थी।

गौरतलब है कि, कार्तिक फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ इस दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। भूल भुलैया-3 के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि, ‘मैं दिवाली पर भूल भुलैया-3 के स्क्रीन पर आने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’ वहीं हाल ही में एक इवेंट में एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया-3 को लेकर बताया कि, फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है।

दिवाली के मौक पर रिलीज होगी फिल्म    

वहीं इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, टीज़र देखने के लिए प्रशंसकों का इंतज़ार जल्द ही खत्म हो जाएगा। कार्तिक ने कहा, “फिल्म का टीजर कुछ ही दिनों में फैंस के सामने आ जाएगा। फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। टीजर बहुत अच्छा बनाया गया है।”

ये भी पढ़ें: Urfi Javed को क्यों मिलती हैं जान से मारने की धमकियां? मां ने बताई वजह…

कार्तिक आर्यन Kartik Aryan ने कहा, “पूरी टीम ने फिल्म देखी है और हर कोई इसे लेकर बहुत खुश और सकारात्मक है। फिल्म को अंतिम रूप दिया जा रहा है अब जल्द ही भूल भुलैया- 3 का टीज़र, ट्रेलर और गाने जल्द ही सामने आएंगे। पहले फिल्म का टीज़र होगा कुछ ही दिनों में आप सभी के लिए ट्रेलर, गाने और फिर फिल्म उपलब्ध होगी।” कार्तिक के इस अपडेट के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें