Home फीचर्ड सिद्धार्थ के बाद अब जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाला है ये एक्टर,...

सिद्धार्थ के बाद अब जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाला है ये एक्टर, खुद किया शादी का ऐलान

actor-kartik aryan

मुंबईः बाॅलीवुड में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। एक के बाद एक कई फेमस स्टार्स सात फेरों के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में बी टाउन के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद धूमधाम से शादी की। कपल की शादी की तस्वीरें भी खूब सोशल मीडिया पर छायी रहीं। अब बाॅलीवुड से एक और गुड न्यूज मिल रही है। अब बाॅलीवुड के एक और फेमस स्टार जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन हैं। उन्होंने खुद की अपनी शादी का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें..Shehnaaz-Sara: ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’ पर पर्दे के पीछे शहनाज-सारा ने…

कार्तिक आर्यन के ऐलान से सभी हुए हैरान

कार्तिक आर्यन ने कहा, मैं यहां बैंड बाजा लेकर क्यों आया हूं, तो बता दूं फोमो (फीयर ऑफ मिसिंग आउट)। अब देखिए न बॉलीवुड में एक के बाद एक सबके बैंड बज रहे हैं। सारे घोड़ी चढ़ रहे हैं। सबके विकेट गिर रहे हैं। लेकिन एक विकेट अब तक नहीं गिरा। वह हूं मैं। एक्टर ने कहा, अब मौसम बदल रहा है। सख्त लौंडा भी पिघल रहा है। मैंने भी सोचा शादी का लड्डू चख लूं। प्यार का पंचनामा तो कर लिया, अब शादी का पंचनामा करता हूं। इसलिए सबसे सामने इस मंच को साक्षी मानकर मैं शादी का ऐलान करता हूं। एक्टर के इस ऐलान के बाद फैंस यह सोच रहे हैं कि आखिर कार्तिक की दुल्हनियां कौन हैं। इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ। लेकिन फैंस कमेंट के जरिए कार्तिक के लिए ब्राइड खोज रहे हैं। कई फैंस कार्तिक को एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ शादी करने की सलाह दे रहे हैं। एक्टर कार्तिक आर्यन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आयेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version