Home मनोरंजन Mumbai Airport पर 11.32 करोड़ रुपये की ड्रग बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Airport पर 11.32 करोड़ रुपये की ड्रग बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

mumbai-airport-drugs

Mumbai : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गुरुवार रात मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport)
पर 11.32 करोड़ रुपये की ड्रग के साथ बैंकाक से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दोनों यात्रियों ने बरामद ड्रग्स को वैक्यूम-सील प्लास्टिक पाउच में छिपाकर ट्रॉली बैग के अंदर रखा था। इस मामले की गहन छानबीन एनसीबी की टीम कर रही है।

बैंकाक से आए दो यात्रियों के पास से मिला ड्रग्स    

एनसीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि, मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर ड्रग सहित यात्री के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर गुरुवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर एनसीबी की टीम निगरानी कर रही थी। उनकी टीम ने बैंकॉक से आए दो संदिग्ध यात्रियों को रोका और उनके सामान की तलाशी।

ये भी पढ़ें: Palwal News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

दोनों आरोपी गिरफ्तार    

बता दें, दोनों ने अपने सामान के अंदर 11.322 किलोग्राम ड्रग प्लास्टिक पाउच में छिपा कर रखा था, जिसे एनसीबी ने बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों से गहन पूछताछ जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version