Home देश पाडल घाटी के पास बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,...

पाडल घाटी के पास बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार की मौत

accident

झाबुआ: जिले के कल्याण पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटलावद कल्याणपुरा के रास्ते पर पाडल घाटी के करीब शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि में बाइक और एक अज्ञात चार पहिया वाहन की जबरदस्त भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों द्वारा डायल 108 और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 द्वारा तीन मृतकों सहित एक घायल को झाबुआ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई। दुर्घटना में सभी मृतक एक ही गांव के बताए गए हैं।

जानकारी अनुसार कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम काकड़कुआ के रहने वाले चार व्यक्ति बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के यहां ग्राम खेड़ा में शादी के उत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी पाडल घाटी क्षेत्र से गुजर रहे इन चारों बाइक सवारों को किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, परिणामस्वरूप बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य चौथे व्यक्ति ने झाबुआ जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..ब्राॅयलर मुर्गी ले जा रहे आठ पिकअप वैन जब्त, रोक के बावजूद दूसरे राज्य से लाने पर हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी कल्याणपुरा, कौशल्या चौहान ने बताया कि दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों ओर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरु कर दी गई है। दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के नाम राजू, पुत्र दीता पारगी (17 वर्ष) माइकल, पुत्र, कमजी, पारगी (16 वर्ष), टिटिया, पुत्र रूपसिंह गामड़ (15 वर्ष) एवं चैनसिंह, पुत्र, नाथू गामड़ (30 वर्ष) हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version