Home देश कर्नाटक में डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, रामलिंगा रेड्डी ने CM पद को...

कर्नाटक में डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, रामलिंगा रेड्डी ने CM पद को लेकर कह दी ये बात

Ramalinga Reddy

कर्नाटक: कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली, लेकिन अब पार्टी में सीएम पद को लेकर नई खींचतान देखने को मिल रही है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के समर्थक अपने नेताओं को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए अब समर्थकों ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है। वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस किसे सीएम बनाएगी, इसके लिए दो नाम सामने आए हैं।

रामलिंगा रेड्डी ने कही ये बात

सीएम पद को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि हर पार्टी में महत्वाकांक्षा होती है, सिर्फ सिद्धारमैया और शिवकुमार ही नहीं, जी परमेश्वर और एमबी पाटिल भी मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक हैं। हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह पार्टी आलाकमान और विधायक तय करेंगे। रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा वह जल्द सबके सामने होगा. उन्होंने सरकार में मंत्री पद मिलने का दावा करते हुए कहा कि नई सरकार में उन्हें मंत्री पद मिलना तय है।

 

यह भी पढ़ें-कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर गहलोत बोले, जनता ने बता दिया हनुमान सबके हैं…

बैठक के बाद लिया जाएगा अंतिम फैसला

रेड्डी ने कहा कि शाम करीब छह बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस विधायक दल शामिल होगा। एआईसीसी अध्यक्ष और महासचिव कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों से राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। रेड्डी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि विधायकों की राय ली जाए और उनकी राय लेने के बाद मुख्यमंत्री पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे कल यानी 13 मई को घोषित हुए. इस चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला. 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को कुल 135 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 66 सीटें मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version