Home खेल Champions Trophy को हाइब्रिड मॉडल पर कराने को मिली मंजूरी, जाने कहां...

Champions Trophy को हाइब्रिड मॉडल पर कराने को मिली मंजूरी, जाने कहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले

champions-trophy-2025

Champions Trophy 2025: आखिरकार ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराने की मंजूरी दे दी है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए भारत के मैचों को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने पर सहमति बन गई है। हालांकि बदले में भारत द्वारा आयोजित ICC इवेंट्स में पाकिस्तान (Pakistan) के मैच भी भारत से बाहर आयोजित किए जाएंगे।

Champions Trophy 2025 : यहां खेले जाएंगी भारत के मैच

इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सहमति भी बन गई है। इस समझौते के बाद अब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इसके अलावा दोनों बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- R Ashwin Retired : अश्विन समेत इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2024 में लिया संन्यास

इसकी मेजबानी भारत करेगा और पाकिस्तान अपने लीग मैच कोलंबो में खेलेगा। श्रीलंका इसका सह-मेजबान है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ लीग-स्टेज मैच के लिए भी भारत नहीं आएगा। यह भी समझौता हुआ है कि हाइब्रिड मॉडल पर चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के चलते पीसीबी के लिए कोई मुआवजा नहीं मिलेगी। लेकिन उसे 2027 के बाद किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी मिलेगी।

भारत ने पाकिस्तान जाने से किया था इनकार

गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में ‘हाइब्रिड मॉडल’ ही एकमात्र विकल्प था। बीसीसीआई ने पत्र लिखकर आईसीसी को इस फैसले की जानकारी दी थी। हालांकि पीसीबी ने आईसीसी की बैठक में जोर देकर कहा था कि वह ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी करने का इच्छुक नहीं है, लेकिन बाद में उसका रुख नरम पड़ गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version