Home देश गुजरात में बड़ा हादसा, कृष्णा सागर झील में डूबने से 5 बच्चों...

गुजरात में बड़ा हादसा, कृष्णा सागर झील में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, 2 को बचाने में ..

gujarat-krishan-lake

बोटाडः गुजरात के बोटाड जिले में कृष्णा सागर झील में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में मातम पासरा हुआ है। दरअसल यह घटना वक्त जब दो बच्चे झील में तैर रहे थे। लेकिन अचानक से डूबने लगे। दोनों को डूबता देख मौके पर मौजूद तीन अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने के लिए झील में कूद पड़े, लेकिन उन्हें बचाने की कोशिश में तीनों बच्चे भी डूब गए। जिससे पांच की मौत हो गई। मृतक सभी बच्चे नाबालिग हैं।

उधर स्थानीय लोगों की सूचना मौके पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन पांचों बच्चों को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने दादा के साथ झील देखने के लिए पहुंचे हुए थे। हालांकि झील में नहाने की कोई प्लानिंग नहीं थी। लेकिन वहां पहुंचने पर बच्चे अपने दादा से उसमें नहाने के लिए जिद करने लगे। बच्चों की जिद को देखते हुए दादा ने उन्हें झील में नहाने की इजाजत दे दी। दादा से इजाजत मिलने के बाद बच्चे झील में नहाने लगे और कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है। घर वालों का रोरोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें..शर्मनाक! भाजपा नेता ने संपत्ति के लिए बुजुर्ग मां-बाप और बहन को घर से निकाला

दो को बचाने में कई पांचों की जान

बोटाद जिला पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने बताया कि बोटाद शहर के बाहर कृष्णा सागर झील में डूबने से पांच बच्चों की मौत हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब दो बच्चे नहाते वक्त डूबने लगे। जिन्हें बचाने के लिए मौके पर मौजूद तीन अन्य नाबालिग बच्चों ने पानी में छलांग लगा दी। लेकिन वहां पहुंचते ही बच्चे अपने दादा से इसमें नहाने की जिद करने लगे। बच्चों की जिद देखकर दादा ने उन्हें झील में स्नान करने की अनुमति दे दी। दादा की आज्ञा पाकर बच्चे झील में नहाने लगे और थोड़ी ही देर बाद यह हादसा हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version