प्रदेश हरियाणा

करनाल से मेरठ का रास्ता हुआ आसान, पूरा हुआ चौड़ीकरण का कार्य

road
road

चंडीगढ़ः हरियाणा के लोक निर्माण विभाग ने करनाल-मेरठ सड़क को चौड़ा करने का कार्य पूरा कर लिया। इसके निर्माण पर 151 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में 5 विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 39 परियोजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासनिक सचिव इन जनकल्याण परियोजनाओं के कार्य निश्चित किये गये माइलस्टोन को ध्यान में रखकर समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करया जाए।

बैठक में बताया गया कि स्वर्ण जयंती एकीकृत एविएशन हब के चरण-2 के अन्तर्गत ऑपरेशनल बिल्डिंग, एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉलिंग) एवं कार्गो ऑपरेशन का कार्य भी तेज गति से हो रहा है। बैठक में बताया कि हिसार में एमआरओ बनने से जहाजों को ठीक करवाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय और संसाधन की बचत होगी। एयरपोर्ट अगले साल मार्च तक कार्यरत हो जायेगा।

बिजली विभाग की 1535.6 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम सेक्टर 14,17,30,31,32,40 झाडसा तथा डीएलएफ उपमंडल की मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के नवीनीकरण का कार्य पूरा हो गया है और जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि अब तक 4 लाख 89 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री में प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव-2 आशिमा बराड, निगरानी एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…