spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशदतिया पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से की बातचीत

दतिया पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से की बातचीत

Datia News : शनिवार को दतिया पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से बातचीत की और इसके बाद वो हेलिकॉप्टर से ललितपुर के लिए रवाना हुए। ललितपुर पहुंचने के बाद उन्होनें ललितपुर में झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया।इसके बाद वो बांदा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमेठी के लिए रवाना हो गये।

पूर्व गृह मंत्री ने फूल देकर किया स्वागत 

 जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय गृह मंत्री शाह दिल्ली से विमान द्वारा शनिवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दतिया एयरपोर्ट पहुंचे। जहां, प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जगत जननी माँ पीतांबरा की पावन धरा दतिया आगमन पर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री कुछ देर एयरपोर्ट पर रुके और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: CM Yadav पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

भाजपा नेताओं से की बातचीत बता दें, इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आगमन की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। वहीं गृहमंत्री ने एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से चर्चा की इसके बाद वो ललितपुर के लिए रवाना हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें