मुंबईः हाल ही में कोरोना संक्रमण का शिकार हुई फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान को अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह की याद सता रही है। दरअसल, करीना कपूर खान इन दिनों कोरोना संक्रमण की वजह से आइसोलेशन में है। ऐसे वह अपने बच्चों से नहीं मिल पा रही है। इस वजह से कोरोना के ऊपर उन्होंने अपना गुस्सा भी निकला है।
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कोरोना से नाराजगी जताते हुए लिखा, कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं…मैं अपने बेबीज को मिस कर रही हूं, लेकिन जल्दी, हम फिर मिलेंगे। इस पोस्ट में उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाया है। इससे पहले करीना ने अपने पति सैफ अली खान की तस्वीर शेयर की थी, जो सड़क भर के फासले पर बने दूसरी बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर पत्नी करीना को निहार रहे थे।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में दर्दनाक हादसाः ऑटो रिक्शा पर ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत
फैंस को उनका ये रूमानी अंदाज काफी पसंद आया था। फिलहाल करीना अपने बच्चों से मिलने के लिए बेचैन हैं। फैंस करीना के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)