Featured राजस्थान

करौली हिंसाः 16 दिन बाद पूरी तरह हटाया गया कर्फ्यू , लोगों ने ली राहत की सांस

करौलीः राजस्थान के करौली (Karauli Violence) शहर में 2 अप्रैल को शोभायात्रा पर पथराव के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर लागू किया गया कर्फ्यू 16 दिन बाद रविवार को खत्म हो गया। प्रशासन की ओर से 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके बाद नए आदेश जारी नहीं किए गए। रविवार सुबह सात बजे बाद कर्फ़्यू खत्म (Karauli Violence) होने से आमजन को राहत मिली है। वहीं शहर की व्यवसायिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से संचालित होने लगी है। यहां नियुक्त किए गए नए जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह शनिवार शाम करौली जिला मुख्यालय पर पहुंच गए, जो रविवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें..सरकार के बुलडोजर अभियान से भड़के एक समुदाय के लोग, हाई कोर्ट जाने की तैयारी

गौरतलब है कि शहर में हुए उपद्रव की घटना के बाद प्रशासन की ओर से पहले 4 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू (Karauli Violence) किया गया था। इसके बाद लगातार कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जाती रही। छह बार कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई गई और 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक के लिए लागू किया गया। इस बीच शहर में स्थिति सामान्य होने और शांति के बाद रविवार से कर्फ्यू पूरी तरह खत्म कर दिया गया।

वहीं लोगों का कहना है कि शहर में जनजीवन पूरी तरह सामान्य है और शांति बनी हुई है। इन दिनों शादी समारोह भी शुरू हो चुके हैं। ऐसे में लोगों की आवाजाही बढ़ी हुई है। हालांकि शहर में अभी पुलिस बल की तैनाती रहेगी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)