Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफ्लाइट में अपना ही शो देख रहे कपिल शर्मा, इन-फ्लाइट वीडियो किया...

फ्लाइट में अपना ही शो देख रहे कपिल शर्मा, इन-फ्लाइट वीडियो किया शेयर

Kapil Sharma : अपनी मजेदार बातों से सबको हंसने के लिए मजबूर कर देने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। उन्हें कॉमेडी का किंग कहा जाता है। बता दें, वो कॉमेडियन होने के साथ, होस्ट, एक्टर, प्रोड्यूसर और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

फ्लाइट के अंदर की झलक किया साझा 

बता दें, उन्होंने शनिवार को अपने इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट की एक झलक साझा की जिसमें उन्होंने खुद के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को एंजॉय किया। हालांकि, फ्लाइट में सफर करके वो कहां जा रहे थे इस बात का उन्होंने खुलासा नही किया और न ही वीडियो को कोई कैप्शन दिया।

बता दें कि, जून में, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स ने सेलिब्रिटी कॉमेडी चैट शो के दूसरे सीजन की घोषणा की थी। पिछले सीजन में सुपरस्टार आमिर खान, रणबीर कपूर और उनका परिवार, क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, इंटरनेशनल पॉप आइकन एड शीरन, और फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स शामिल हुए थे, जो फिनाले एपिसोड में दिखाई दिए थे। वहीं इस बार शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, के साथ राजीव ठाकुर ने भी परफॉर्म किया।

2013 में लॉन्च किया खुद का शो 

गौरतलब है कि, साल 2007 में कपिल शर्मा ने कॉमेडी रियलिटी टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीतकर लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद उन्होंने 2010 में ‘कॉमेडी सर्कस’ में हिस्सा लिया। साल 2013 में कपिल ने अपना खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लॉन्च किया और 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू किया, जो देश विदेश में काफी हिट रहा।

ये भी पढ़ें: Bad News Collection Day 1: पहले दिन ही फिल्म ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया इतने करोड़ की कमाई

इन फिल्मों में आये नजर 

बता दें, टीवी शोज के अलावा, कपिल ने कई फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 2015 में अब्बास मस्तान की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद फिल्म ‘फिरंगी’ में भी नजर आए। उन्होंने नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका निभाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें