प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Dhanteras 2022: कानपुर के बाजारों में लौटी रौनक, दो हजार करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना

कानपुर: कोरोना काल में धीमा पड़ा कानपुर का बाजार धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा और अबकी बार धनतेरस पर पूरी तरह से पटरी पर आता दिख रहा है। कानपुर का पूरा बाजार सजा हुआ है, सभी बाजारों के व्यापारियों को उम्मीदें हैं कि अब की बार व्यापार बहुत बढ़िया होगा। सजे हुए बाजारों में ग्राहक भी पहुंचने लगे हैं और तरह-तरह के आइटम उनको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, सराफा, मिठाई, पटाखों, बर्तनों और सजावट के सामानों सहित रीयल इस्टेट में कानपुर में करीब दो हजार करोड़ रुपये के व्यापार की होने की सम्भावना है।

ये भी पढ़ें..Diwali Decoration 2022: कम बजट में इस तरह सजाएं घर, देखते...

धनतेरस और दीपावली को लेकर कानपुर के सभी इलाकों के बाजार सज गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, सोने-चांदी और ज्वेलरी से लेकर हर तरह के सामान के खरीदारी जमकर शुरू हो गई है। बाजार में त्योहार के मौके पर तरह-तरह के ऑफर भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं। बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा के साथ सभी बाजारों में सराफा दुकानों में शोरूम के शोकेस में चमकते जेवर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले चांदी इस समय करीब आठ हजार रुपये सस्ती है, इसलिए बाजार में चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ सिक्कों की भी जबरदस्त बिक्री हो रही है। बर्तनों की दुकानों पर दोपहर से ही ग्राहकों की जो भीड़ जुटी वह शाम होते-होते बढ़ती ही चली गई। शाम को यूं लगा जैसे पूरा शहर ही सड़क पर उतर आया हो। हर बाजार और हर दुकान में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है।

ये हैं प्रमुख बाजार -

धनतेरस के पर्व पर गली मोहल्लों से लेकर प्रमुख बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं। इनमें से प्रमुख बाजार नवीन मार्केट, हालसी रोड, कलक्टरगंज, चकेरी, लालबंगला, बर्रा, गोविन्द नगर, शास्त्री नगर, हटिया, भूसाटोली, सीसामऊ, पी रोड, गुमटी, बर्रा, कर्रही, कल्याणपुर, आर्य नगर, रावतपुर, नौबस्ता, बिरहाना रोड, नयागंज, चौक सराफा, माल रोड, 80 फीट रोड, लाजपत नगर, स्वरूप नगर आदि हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)